Fatehabad: भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को आईटी सेल, सोशल मीडिया व मीडिया प्रकोष्ठ के सिरसा लोकसभा के प्रमुखों व सहप्रमुखों की बैठक हुई. सिरसा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिले और चुनाव प्रचार को लेकर टिप्स दिए.
भाजपा प्रत्याशी ने फतेहाबाद व सिरसा के पार्टी नेताओं से किया परिचय, चुनाव प्रचार को लेकर दिए टिप्स
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एक-एक कार्यकर्ता स्वयं को डॉ. अशोक तंवर समझकर चुनाव प्रचार में उतारे. पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं. इसके अलावा भाजपा जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित हुआ. दोनों बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सिरसा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने शिरकत की. पार्टी जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा की अध्यक्षता में हुई बैठकों में विशेष तौर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व भाजपा सिरसा की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने शिरकत की.
परिचय सम्मेलन में अशोक तंवर ने सभी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व मोर्चों के अध्यक्षों से एक-एक कर परिचय लिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि सिरसा लोकसभा में यह मेरी जीत नहीं होगी, बल्कि भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की जीत होगी. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हम सब मिलकर इस सीट को भारी मतों से जीतकर पीएम मोदी की झोली में डाल सकेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि चुनाव प्रचार में जन जन को भाजपा सरकार की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में बताएं तथा उन्हें भाजपा से जुडऩे के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि भाजपा सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भर बना है और अब इसे विकसित भारत बनाने की राह पर आगे बढ़ाया जा रहा है. डा. अशोक तंवर ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि यदि किसी के पास मेरे योग्य कोई सुझाव है तो वह मुझे व्यक्तिगत रूप से अथवा फोन पर बता सकते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार