Sirsa News: हरियाणा की नायब सैनी सरकार में निर्दलीय कोटे से मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ( Ranjeet Singh) रविवार की रात भाजपा में शामिल हो गए. रणजीत सिंह सिरसा में भाजपा में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी तक छह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदावरों का ऐलान अभी बाकी है जिन सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं उनमें हिसार, सोनीपत, रोहतक तथा कुरूक्षेत्र शामिल है.
रविवार की रात तेजी से बदले घटनाक्रम के दौरान रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा में भाजपा का दामन थाम लिया. रणजीत सिंह को कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अशोक तंवर ने पार्टी में शामिल किए.
रणजीत सिंह वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान रानियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतकर आए थे. रणजीत सिंह ने हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोविंद कांडा को 19431 वोटों से हराया था. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र कंबोज तीसरे स्थान पर रहे थे. चुनाव जीतने के बाद रणजीत सिंह ने अन्य निर्दलीय विधायकों की तरह भाजपा को समर्थन दे दिया और भाजपा ने उन्हें निर्दलीय कोटे से मंत्री बना दिया. रणजीत सिंह पहले मनोहर सरकार तो अब नायब सैनी सरकार में ऊर्जा एवं जेल मंत्री हैं.
अब तक भाजपा को बाहरी समर्थन दे रहे रणजीत सिंह रविवार की रात भाजपा में शामिल हो गए जिसके बाद यह साफ हो गया है कि पहले से चल रही अटकलों के अनुरूप भाजपा उन्हें हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित करेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार