Chandigarh: हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल अब प्रदेश के वित्त मंत्री होंगे. प्रदेश के जिन विभागों के लिए नवनियुक्त मंत्रियों में कई दिनों तक खींचतान चलती रही उनमें से अधिकतर विभाग अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास होंगे. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार देर रात 11.40 बजे अधिसूचना जारी कर मंत्रियों के विभागों का आवंटन कर दिया. इस अधिसूचना के ठीक 15 मिनट बाद सरकार ने एक और सूचना जारी कर शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक भी बुला ली.
हरियाणा में 12 मार्च को सत्ता परिवर्तन हुआ था. इसके बाद 19 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. अभी तक मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए गए थे. कई दिनों से चल रही उठापटक के बाद सरकार ने शुक्रवार रात मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए. पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा अनिल विज के विभागों को लेकर सरकार में खासी खींचतान चल रही थी. इनमें से कई महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास होगा.
मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास अब गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता, सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, विदेशी सहयोग, न्याय प्रशासन, खान एवं भूविज्ञान, सामान्य प्रशासन, सीआईडी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, राजभवन मामले, विधि एवं विधायी विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.
सैनी सरकार में प्रोटोकॉल के हिसाब से दूसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री कंवर पाल होंगे. उनके पास अब कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, संसदीय मामले, आतिथ्य सत्कार, विरासत एवं पर्यटन विभाग होगा.
पूर्व परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा के पास पहले जहां परिवहन मंत्रालय था वहीं अब उनके पास उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, चुनाव विभाग होगा. सैनी सरकार में निर्दलीय कोटे से मंत्री बने रणजीत सिंह के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रणजीत सिंह के पास बिजली व जेल मंत्रालय ही रहेगा.
जेपी दलाल को वित्त, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा, अभिलेखागार विभाग दिया गया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल के पास अब पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़क), वास्तुकला विभाग होगा. कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष तथा नागरिक उड्डयन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सीमा त्रिखा प्रदेश की नई शिक्षा मंत्री होंगी. उन्हें स्कूल शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. राज्यमंत्री महिलापाल ढांडा को विकास एवं पंचायत विभाग तथा सहकारिता, असीम गोयल को परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास, डॉ. अभय सिंह यादव को सिंचाई एवं जल संसाधन, सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण, सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय तथा सभी के लिए आवास विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
राज्यमंत्री बिसंबर सिंह के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा), मुद्रण एवं लेखन सामग्री, संजय सिंह के पास पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव, खेल विभाग होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार