रोहतक: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा के लिए कोई भी सीट चुनौती नहीं है और दस की दस सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में जनता को पूरा विश्वास है और आज लोगाें को घर बैठे सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. वे बुधवार को रोहतक पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक में नेताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि 2019 में पूर्व सीएम हुड्डा कहते थे कि रोहतक की सीट जीतकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, लेकिन चुनाव परिणामों से पिता-पुत्र को पता चल गया कि अब कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के शासन को नहीं भूली है कि किस प्रकार भ्रष्टाचार हुआ करता था.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है और उनका लक्ष्य मोदी सरकार व मनोहर लाल सरकार के दौरान जो काम किए गए हैं उनको आगे बढ़ना है. प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक में मंथन किया गया कि किस तरह से लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए जिससे भाजपा के कार्यकर्ता ने संपर्क न किया हो.
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, चुनाव प्रबंधन समिति हरियाणा के संयोजक सुभाष बराला, संगठनमंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा मौजूद रहे. पूर्व सीएम मनोहर लाल, सुरेंद्र नागर, सुभाष बराला, फणीन्द्रनाथ शर्मा ने भी उपस्थित पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन के गुर दिए. इन आला नेताओं की उपस्थिति में चुनाव प्रबंधन से जुड़े संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी के सवाल पर सीएम ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनकी कोई नाराजगी नहीं है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार