Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे (NDA Seat Sharing) को लेकर सियासी उठापटक देखने को मिल रही है. वहीं अब एक भी सीट न मिलने से नाराज चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पशुपति पारस ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में इसकी घोषणा भी की है.
बता दें कि बिहार में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर लंबी खींचतान चली जिसके बाद इससे पर्दा उठाया गया. मगर इसमें पशुपति पारस लोकसभा की एक भी सीट नही दी गई है. इसी बात से वो नाराज चल रहे थे. वहीं इस्तीफा देते हुए पारस ने कहा है कि उनके और उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है. उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई है. पशुपति कुमार पारस आज शाम चार बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. बताया गया है कि पशुपति पारस और उनकी पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं लेकिन यहां भी बात बनने की संभावना बेहद कम है लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार