चंडीगढ़: हरियाणा में नायब सैनी सरकार (CM Naya Sing Saini) का मंगलवार की शाम को पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Extension) होने जा रहा है. राज्य के पूर्व गृहमंत्री (Former Home Minister) अनिल विज (Anil Vij) अभी भी सरकार से दूरी बनाए हुए हैं. इसी बीच अनिल विज ने मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली से दूर रहने के संकेत दिए हैं.
दरअसल, हरियाणा में 12 मार्च को नायब सरकार का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक मंत्रियों को विभाग भी आवंटन नहीं किए गए हैं. इसी बीच मंगलवार की शाम राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इस विस्तार में भी अनिल विज के शामिल होने की संभावना कम है.
मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. आज ही घरौंडा में होने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) की रैली को लेकर एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री विज ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और आज वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंडीगढ़ में रहेंगे.
लोकसभा की सभी सीटों पर नरेन्द्र मोदी लड़ रहे हैं, हमने शुरू किया प्रचार: अनिल विज
लोकसभा चुनाव के संबंध में एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हरियाणा में 10 नही, 11 सीटें आएंगी. 10 हरियाणा की और 1 चंडीगढ़ की और इन सभी सीटों पर बहुत बड़े मार्जिन से भाजपा जीतेगी. विज ने कहा की लोकसभा की सभी सीटों पर नरेन्द्र मोदी लड़ रहे हैं. इसलिए हमने प्रचार शुरू कर दिया है. सीटों पर चेहरा चाहे कोई भी हो, लेकिन लड़ मोदी ही रहे हैं. वहीं, अंबाला लोकसभा सीट को लेकर विपक्ष के परिवारवाद के आरोपों पर विज ने कहा कि बन्तो कटारिया सिर्फ रतनलाल कटारिया की पत्नी ही नहीं बल्कि पार्टी की अहम सदस्य और एक एक्टिव वर्कर भी हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार