Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को एक सप्ताह पुरानी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया. आज एक कैबिनेट तो सात राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इस शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल में कोई भी सीट खाली नहीं है. मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हो गए हैं. 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में इतने ही मंत्री बनाए जा सकते हैं.
नायब सिंह ने 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री के अलावा कंवर पाल, जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा,रणजीत सिंह चौटाला तथा डॉ. बनवारी लाल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. नायब सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रोजाना खबरें आ रही थी, लेकिन विस्तार पिछले तीन दिनों से टलता जा रहा है.
महिला कोटे से सीमा त्रिखा तो दलित कोटे से बिसंबर वाल्मीकि बने मंत्री
मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सबसे पहले हिसार के विधायक कमल गुप्ता को बतौर कैबिनेट मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. कमल गुप्ता मनोहर सरकार में भी स्थानीय निकाय मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद भडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई. सीमा त्रिखा मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मुख्य संसदीय सचिव के पद पर रह चुकी हैं. इसके बाद पानीपत ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई. आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को मंत्री बनाकर नायब सरकार ने अनिल विज को कई तरह के राजनीतिक संदेश दे दिए हैं.
अटेली से विधायक डॉ. अभय यादव, कुरूक्षेत्र के थानेसर से सुभाष सुधा, बवानी खेड़ा से बिसंबर वाल्मीकि तथा गुरुग्राम जिला के सोहना विधानसभा क्षेत्र से संजय सिंह को आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के अलावा हरियाणा के तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद थे
साभार – हिन्दुस्थान समाचार