यमुनानगर: अम्बाला लोकसभा क्षेत्र (Ambala Lok Sabha Constituency) से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया का यमुनानगर विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय सोमवार को खोला गया. विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर लोकसभा क्षेत्र अंबाला से भाजपा की प्रत्याशी बंतो कटारिया के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. साथ ही में सेंकड़ों महिलाओं को भाजपा में शामिल किया गया.
अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का नया अध्याय लिखा गया है. उन्होंने विकसित भारत और विकसित हरियाणा के निर्माण के लिए इस लोकतंत्र के पर्व में हरियाणा की जनता से ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को आतंकवाद मुक्त किया है. भारत को विकास की गति पर आगे बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव और सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कामों का परिणाम है कि देश के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है. देश का गौरव भी विश्व पटल पर उंचा हुआ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इन 10 सालों में मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब लोगों को बीमारी की चिंता से मुक्ति दिलाई है. आजादी के अमृतकाल में गरीब माताओं-बहनों को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मिला, जिससे उन्हें धुआं से भी मुक्ति मिल पाई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल रहें.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार