LokSabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा शनिवार (16 मार्च) को चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गई है. चीफ इलेक्शन कमीश्नर ने बताया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि इस बार चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे. चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी यहां डिटेल्स में दी गई है.
19 अप्रैल से शुरु होंगे मतदान
इस बार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे, जो 1 जून, 2024 को खत्म होंगे. साथ ही 4 जून को इसके परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.
पहला फेज – 19 अप्रैल, 2024
पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. जिसमें कुल 21 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रेदश शामिल हैं.
दूसरा फेज – 26 अप्रैल, 2024
दूसरे चरण में कुल 89 लोकसभा सीटों पर 13 राज्यों में वोटिंग होगी.
तीसरा फेज – 7 मई, 2024
तीसरे चरण में 12 राज्यों में कुल 94 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
चौथा फेज – 13 मई, 2024
चौथे चरण में कुल 96 सीटों पर 10 राज्यों में लोकसभा के चुनाव होंगे.
पांचवां फेज – 20 मई, 2024
पांचवे फेज में 8 राज्यों में कुल 49 सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे.
छठा फेज – 25 मई, 2024
छठे फेज में 7 राज्यों में कुल 57 सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए गए हैं.
सातवां फेज- 1 जून, 2024
सातवें फेज में कुल 57 सीटों के लिए 8 राज्यों में वोटिंग की जाएगी.
4 जून, 2024 को रिजल्ट जारी होगा.