World Cup Qualifier: 25 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 (FIFA World Cup 2026) और एएफसी एशियाई कप 2027 (AFC Asian Cup2027) प्रारंभिक संयुक्त योग्यता के राउंड 2 में अफगानिस्तान ( Afghanistan) के खिलाफ खेलने के लिए शुक्रवार, को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के लिए रवाना हुई.
भारतीय टीम 21 मार्च, 2024 को आभा में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का घरेलू मैच 26 मार्च 2024 को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत फिलहाल क्वालीफायर के ग्रुप ए (Group-A) में कुवैत के साथ तीन अंकों के साथ बराबरी पर है, जो गोल अंतर के आधार पर आगे है. ब्लू टाइगर्स (Blue Tigers) ने क्वालीफायर के अपने शुरुआती मैच में कुवैत सिटी में कुवैत को (1-0) से हराया, इससे पहले वह भुवनेश्वर में कतर (0-3) से हार गया था. कतर फिलहाल छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है.
भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ.
डिफेंडर: आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह, राहुल भेके, निखिल पुजारी, सुभाशीष बोस, अनवर अली, अमेय राणावड़े, जय गुप्ता।
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरेम, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजम, जेकसन सिंह थौनाओजम, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, इमरान खान.
फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, विक्रम प्रताप सिंह.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार