International Day Of Action For Rivers: जिस तरह जीने के पानी बहुत जरूरी होता है, ठीक उसी तरह हमारे पर्यावरण के लिए भी नदियों का होना बहुत जरुरी है. यह हमारे पार्यावरण के तापमान को बैलेंस रखने में मदद करती हैं. लेकिन जिस तरह से नदियों का पानी दूषित हो रहा है, जिसका एक मुख्य कारण है बढ़ता हुआ प्रदूषण. नदियों को आने वाले समय में भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर साल 14 मार्च का दिन नदियों के लिए International Day Of Action For Rivers के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच नदियों की सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक करना है.
किस तरह से हुई International Day Of Action For Rivers की शुरुआत
14 मार्च, 1997 में क्रूटीबा ब्राजील में बांधों को लेकर प्रभावित हुए लोगों ने मीटिंग की, जिसमें 20 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने एक साथ मिलकर शपथ ली थी, वह दुनिया में जितने भी बड़े बांध हैं, उन सबकी खास तरह से देख-रेख की जाएगी. उस दिन पहली बार नदियों और बांधों की सुरक्षा के लिए यह दिन मनाया गया था. तब से लेकर आज तक हर साल 14 मार्च को नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई दिवस- International Day Of Action For Rivers के तौर पर मनाया जाने लगा. अभी वर्तमान में 100 से अधिक देश इसके साथ जुड़ चुके हैं.
International Day Of Action For Rivers मनाने का महत्व
जिस तरह से लोगों के द्वारा नदियों को दूषित किया जा रहा है. जिसे उसका पानी पीने योग्य नहीं होता है. इसका सीधा असर पक्षी और पेड़-पौधों में देखने को मिलता है. इन सभी समस्याओं को नजर में रखते हुए यह दिन मनाना बहुत जरुरी है. लोगों को बताना कि किस तरह से नदियों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है, बांधों को तोड़ना, जंगलों की कटाई करना आदि समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना और मिलकर इसका समाधना निकालना इस दिन का विशेष महत्व है.
International Day Of Action For Rivers का इस वर्ष का थीम
नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कारवाई दिवस मनाने के लिए हर साल एक थीम होती है. इस साल 2024 में नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई डे की थीम ‘Water For All’ यानि ‘सबके लिए जल’ है.