हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण 1 बजे करीब होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में बैठक जारी है. .
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं अलग अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. बता दें हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाने का विचार किया जा रहा है.