नई दिल्ली: शेयर बाजार में शनिवार को भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार ने फिर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1400 अंक उछलकर 73,982 के स्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को निफ्टी ने 22,420 का ऑल टाइम हाई रिकार्ड बनाया.
आज शेयर बाजार में दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हैं. आमतौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद होता है, लेकिन डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए बाजार खुला हुआ है. पहला सत्र पीआर पर सुबह 9:15 से 10 बजे तक पूरा हो चुका है. दूसरा सत्र डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. एनएसई और बीएसई ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की उछाल के साथ 73,745.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार