नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की और उन्हें अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक बल्ला उपहार में दिया.
तेंदुलकर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर उनकी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया, और पोस्ट को कैप्शन दिया, “असली हीरो आमिर के लिए.” प्रेरणा देते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा.”
34 वर्षीय क्रिकेटर की खेलने की शैली अनोखी है. वह अपने पैरों का उपयोग करके गेंदबाजी करते हैं और अपने कंधे और गर्दन का उपयोग करके बल्लेबाजी करते हैं.
एक शिक्षक द्वारा लोन की प्रतिभा का पता चलने के बाद उनका परिचय पैरा क्रिकेट से हुआ. वह 2013 से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. 34 वर्षीय क्रिकेटर जब सिर्फ आठ साल के थे, तब उन्होंने अपने पिता की मिल में एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे.
पिछले महीने, उनका वीडियो वायरल होने के बाद, सचिन ने ट्वीट किया था कि वह आमिर से मिलना चाहते हैं और खेल के प्रति उनके समर्पण से वह प्रभावित हुए हैं.
सचिन ने एक्स पर लिखा था, “और आमिर ने असंभव को संभव बना दिया है. मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूँ! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है.’ उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा. खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद.”
साभार: हिन्दुस्थान समाचार