पलवल: जिला रोजगार विभाग की ओर से पलवल के एसडी कालेज में रोजगार मेला व मोटिवेशनल सेमीनार का शुक्रवार को आयोजन किया गया. मेले व सेमिनार का शुभारंभ एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत रांगी ने किया.
एडीसी ने सेमिनार में युवाओं को संबोधित करते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्किल पर भी ध्यान देना चाहिए. रोजगार मेले पहुंची विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी एडीसी ने बातचीत की. मेले में पहुंची पलवल व फरीदाबाद जिले की विभिन्न 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 39 अभ्यार्थियों को मौके पर ही शॉर्ट लिस्ट कर लिया.
जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने शुक्रवार कहा कि रोजगार मेले में फरीदाबाद व पलवल की कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उनका साक्षात्कार के आधार पर चयन किया. उन्होंने बताया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय द्वारा विभिन्न बैंकों से दिए जाने वाले ऋण संबंधित योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई है. युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों के बारे में भी बताया गया.
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल, सहायक रोजगार अधिकारी डॉ. नेहा सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश, बागवानी विभाग के बीएचसी योगेश कुमार, आईटीआई से इंस्ट्रेक्टर उदय सिंह, एमएसएमई से डीआरपी ओमप्रकाश, एसडी कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान महेंद्र कालड़ा, प्रिंसिपल डॉ. नरेश कुमार, प्रो. प्रतिभा सिंगला व कंवीनर ऑफ प्लेसमेंट सेल डॉ. रमन कुमार सैनी आदि सहित विद्यार्थी मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार