नई दिल्ली: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिडेट (जेएफएसएल) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान जेएफएसएल के शेयर ने 14.50 फीसदी की तेजी के साथ 347 रुपये का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया.
आज कारोबार के दौरान जेएफएसएल के शेयर 14.50 फीसदी की तेजी के साथ 347 रुपये का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने भी 2,989 रुपये का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, दोपहर बाद जेएफएसएल के शेयर हाई से थोड़ा नीचे आकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसईएस) पर 9.62 फीसदी की तेजी के साथ 332.20 रुपये के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है. इस प्राइस वैल्यू पर कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड छह महीने पहले अपनी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई थी. डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपये तय किया गया था. इसके बाद 21 अगस्त, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 265 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
उल्लेखनीय है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है. यह कंपनी पहले आरआईएल की एक उप-कंपनी के तौर पर कार्यरत थी. इसकी पहचान को स्वतंत्र बनाने के लिए अगस्त 2023 में भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत किया गया. ये कंपनी विभिन्न वित्तीय सेवाएं, जैसे कि पेमेंट सोल्यूशन्स और बीमा मुहैया कराती है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार