हिसार: यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार की ओर से सब जूनियर बॉक्सिंग डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का आयोजन सुभाष चन्द्रा फाउंडेशन एक्सीलेंसी सेंटर हिसार में किया गया.
इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुभाष चन्द्रा फाउंडेशन एक्सीलेंसी सेंटर के खिलाड़ी विराज सिंह चौहान ने सब जूनियर कैटेगरी में 66-70 कि.ग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. गुरुवार को विराज सिंह की इस उपलब्धि पर कोच रणबीर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में विराज चौहान खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार