सिरसा: स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गुरुवार को जिला की 12 ग्राम पंचायतों को खेल का सामान वितरित किया. खेल विभाग द्वारा योजना के तहत जिला की 57 ग्राम पंचायत व नगर निकायों को खेल सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है. शेष सामान भी जल्द ही पंचायतों को वितरित कर दिया जाएगा.
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस योजना से जिला में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिलेगा व युवा इन खेलों की ओर उन्मुख होंगे. सरपंच समय-समय पर ग्राम स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएं और युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करें. खिलाड़ियों को खेलों के प्रति आकर्षित करने व नशा जैसी बुरी आदतों से बचाने, ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने व ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 अधिसूचित की गई है जिसके तहत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को विभिन्न प्रकार का खेल का सामान अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उपायुक्त ने गांव केलनियां, कुसुंभी, जोधपुरिया, जमाल, बचेर, हांडीखेड़़ा, भंगु, भुन्ना, सुखचैन, चकेरियां, बालासर व खैरेकां ग्राम पंचायतों के सरपंचों को वॉलीवाल, वॉलीवाल नेट, फुटबॉल व क्रिकेट किट वितरित की।जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जिला में कुल 97 ग्राम पंचायत के आवेदन पात्र पाए गए है जिनमें से 57 का खेल सामान प्राप्त हो चुका है शेंष 40 को भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई ग्राम पंचायत आवेदन करना चाहती है तो वे आवेदन पत्र प्राप्त करके अपने गांव में स्थापित खेल मैदान की जीपीएस सिस्टम से फोटो साथ सलंग्न करके जिला खेल कार्यालय, सिरसा में जमा करवा सकते है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार