यमुनानगर: आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने बुधवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद पर आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार की जीत पर जश्न मनाया. जिला पार्टी कार्यालय पर ढोल, नगाड़ों के साथ जीत की खुशी में लड्डू बांटे. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह में एक दूसरे को बधाई दी.
इस मौके पर चौधरी आदर्श पाल ने पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लोकतंत्र और इंडी गठबंधन की जीत की शुरुआत हुई है, दिल्ली और पंजाब के बाद चंडीगढ़ में भी आप का राज होगा. इससे साबित होता है कि भाजपा को आप और कांग्रेस मिलकर हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पूरे देश ने देखा था कि कैसे लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया.
पत्रकारवार्ता में जिला अध्यक्ष गगनदीप ने आगे बताया कि अब दिल्ली पंजाब और चंडीगढ़ के बाद वर्ष 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंथन शुरू कर दिया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार आम आदमी पार्टी चुनाव में पार्टी 90 सीटों पर अकेले अपने दम पर लड़ेगी. जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है. प्रदेश में आने वाला समय आप का है. इस मौके पर जिला मीडिया इंचार्ज लक्ष्मण विनायक, अंबाला लोकसभा उपाध्यक्ष राहुल भान मोहित सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार