लखनऊ: एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हिन्दुस्तान फायर ने आर्यावर्त क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हरा दिया. इस मैच में हिन्दुस्तान के सुर्यांश राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 बाल पर 86 रन बनाये.
आर्यावर्त की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर से पूर्व ही 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. सलामी बल्लेबाज अमोघ सिंह पहली बाल पर ही रन आउट हो गये, वहीं अनय अवस्थी ने 32 रन का योगदान दिया. अविनाश ने 23 रन बनाये, जबकि निलेश ने 17 रन का योगदान दिया. वहीं हिन्दुस्तान की टीम ने 15 ओवर में ही एक विकेट खोकर 118 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया. सलामी बल्लेबाज अमन तिवारी ने 29 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे, जबकि रीतिक शून्य पर ही पवेलियन लौट गये. वहीं सूर्यांश राय ने 49 बाल पर 13 चौका और चार छक्का की मदद से 86 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार