यमुनानगर: आचार्य ब्रह्मचारी बृजमोहन वशिष्ठ को श्रद्धाजंली अर्पित करने के लिए शुक्रवार को गुप्ता पैलेस में शोकसभा का आयोजन हुआ. भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. ऋषिराज वशिष्ठ के चाचा ब्रह्मचारी बृजमोहन वशिष्ठ 21 जनवरी को 90 वर्ष की आयु में अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर प्रभू चरणों में विलिन हो गए थे. उनकी शोकसभा में कुरूक्षेत्र स्थित सिद्ध गुफा के आचार्य राज नरेश शुक्ला, योग साधना आश्रम कुरूक्षेत्र से आईं साध्वी सरस्वती ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रस्तुत की.
डॉ ऋषिराज वशिष्ठ ने बताया कि बृजमोहन वशिष्ठ हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणीय रहते थे. उन्होंने दूसरों के दुखों केा हमेशा अपना समझा. जीवन को समाज के प्रति समर्पित कर दिया. उनके निधन से परिवार ही नहीं, अपितू समाज को भी बड़ी हानि हुई है. ब्रह्मचारी बृज मोहन वशिष्ठ के निधन पर उनके पौत्र रजनी प्रकाश वशिष्ठ, डॉ पुष्कर दत्त वशिष्ठ, राहुल वशिष्ठ व अन्य सामाजिक व धार्मिक सगंठनों के पदाधिकारियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार