हरियाणा में आज यानी 2 फरवरी से सूरजकुंड मेले की शूरूआत हो चुकी है जो 18 फरवरी तक चलेगा. मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी . हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किया जाने वाला सूरजकुंड 37वां अंतर्राष्ट्रीय मेला है जिसमें 20 से अधिक देश और देश के सभी राज्य भाग लेंगे.हर बार किसी ना किसी थीम पर मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार मेले की थीम नॉर्थ गुजरात पर है जिसके चलते मेले में गुजरात कल्चर विशेष रूप से देखने को मिलेगा.
मेले में एंट्री का समय सुबह 10 :30 से रात के 8: 30 बजे तक है. जिसके लिए टिकट ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से ली जा सकती है. ऑनलाइन टिकट बुक माई शॉ एप से ले सकते हैं . ऑफलाइन टिकट के लिए मेला परिसर के बाहर टिकट काउंटर बनाएं गए हैं. जहां सीनियर सिटिजन, पूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. स्टूडेंट्स अपना आई डी कार्ड दिखाकर फ्री में एंट्री ले सकते हैं. पहला टिकट सुबह 10 बजे से मिलना शुरु होगा जो रात को 8 बजे तक लिया जा सकेगा . टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार तक 120 रुपये होगी वहीं शनिवार और रविवार को टिकट 180 रुपये में मिलेगा. ध्यान रहे स्थिति को देखते हुए ज्यादा भीड़ होने पर एंट्री रोक दी जाएगी ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मेले में बस, ट्रेन किसी भी साधन से आसानी से पहुंचा जा सकता है.चूंकि फरीदाबाद दिल्ली गुड़गांव से जुड़ा हुआ है तो लोग किराए के वाहन या मेट्रो से मेले में जा सकते हैं. मेले के लिए आईएसबीटी, शिवाजी स्टेडियम, गुड़गांव, फरीदाबाद और सूरजकुंड से बस की सुविधा के जिसके जरिए मेले तक आसानी से पहुंचा जा सकती है.