दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजा है. उन्हें अब पूछताछ के लिए दो फरवरी को बुलाया गया है. आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ होगी.
इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर, 3 जनवरी और 18 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेज चुकी है लेकिन केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया था और समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था.
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में घोटाले का मामला थमता नहीं दिख रहा है. इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस मामले में सलाखों के पीछे हैं.