रोहतक: बुधवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की एक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा प्रदेश में हर रोज लूटपाट, फिरौती व चोरी की वारदातों से व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, दूसरी ओर गोहाना में मातु राम हलवाई की दुकान पर अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े लगभग 40 राउंड फायरिंग करके दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की पर्ची डालने वाले अपराधियों को 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन पकड़ नहीं पाई है. यह सरकार व पुलिस प्रशासन का विफलता का जीता-जागता सबूत है, अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया, तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन करेगा.
बैठक में प्रदेश में हर रोज व्यापारियों के साथ हो रही लूटपाट, फिरौती, अपहरण व चोरी की वारदातों पर गंभीर चिंता प्रकट की. बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा क्राइम के मामले में अव्वल स्थान पर है. सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है और प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार