फतेहाबाद: ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहिबदयाल वधवा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद अरोड़ा व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चुघ ने मांग की है कि हरियाणा में खाली हो रही एक राज्यसभा सीट पर अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए.
साहिबदयाल वधवा ने कहा कि अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है. अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग करता है कि हरियाणा में राज्यसभा की जो सीट रिक्त हुई है, उसमें अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज के किसी नेता को भेज कर अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज की हरियाणा की ओर से भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में समाज का सबसे ज्यादा योगदान है.
समाज के शहीद मदन लाल ढींगड़ा पहले ऐसे शहीद थे, जिन्होंने अपनी शहादत लंदन में जाकर दी थी. सुखदेव थापर भी भगत सिंह और राजगुरु के साथी थे, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपनी जान न्यौछावर कर दी. अगर शहादत देने की बात की जाए तो अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज के लोगों ने सबसे ज्यादा दी थी. हिंदुत्व और राष्ट्र हित की बात करें तो अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज सदैव अग्रणी रहा है.
धर्म की रक्षा करने हेतु धर्मवीर हकीकत राय पुरी ने अपनी अल्पायु में शहादत दी और अपने धर्म की रक्षा के लिए तथा राष्ट्रहित के लिए एक करोड़ से अधिक अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज के लोगों को पश्चिम पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान) से पूर्वी पंजाब में विस्थापित होकर आना पड़ा. विगत की सरकारों में भी कांग्रेस सरकार ने शादी लाल बत्रा को राज्यसभा का सदस्य बनाया था जबकि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने सुमित्रा महाजन को समाज की ओर से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिया था. अब चूंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसीलिए हमारी मांग है कि हमारे समाज को इस एक सीट पर प्रतिनिधित्व दिया जाए.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार