यमुनानगर: नशे से युवाओं को दूर करने और खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को खंड रादौर के गांव दामला में यमुनानगर केसरी संजीव कांबोज की अध्यक्षता में विशेष दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में हरियाणा केसरी लाडी पहलवान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के पहलवानों ने भी कुश्ती की. दंगल में भाकियू के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर विशेष रूप से पहुंचे.
इस मौके पर सुभाष गुर्जर ने कहा कि आज युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों व कुश्तियों में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल में रुचि रखने वाले युवाओं का मानसिक और शारीरिक संतुलन भी ठीक रहता है. उन्होंने कहा कि आज समाज में युवा नशे की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में समय-समय पर कुश्ती, दंगल और खेल होने चाहिएं और हर गांव में सरकार की तरफ से दंगल का अखाड़ा और खेल मैदान भी बनाए जाने चाहिएं. सरकार को खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
गांव के सरपंच रामपाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इससे भी बड़े आयोजन भविष्य में कराएं और युवाओं को नशे से दूर करने के जागरूक भी करें. इस मौके पर अशोक डांगी सहित गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार