नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 8 फरवरी को इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी और 27 फरवरी को मतदान होगा, इसी दिन नतीजे आयेंगे.
चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी कि इन 56 सीटों में महाराष्ट्र और बिहार की 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 5-5, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान की 3-3 तथा छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 1-1, गुजरात और कर्नाटक की 4-4 सीटों पर मतदान होगा.
इन 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है जबकि दो राज्यों के शेष छह सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा. बता दें कि सभी राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष का होता है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार