सोनीपत: खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो की चेन्नई में प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना ने शॉट पुट गेम में कांस्य पदक जीता. पदक जीतकर खरखौदा पहुंचने पर प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति ने रविवार को तमन्ना का स्वागत किया है.
द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीण व तमन्ना के पिताजी विनोद ने पदक विजेता तमन्ना को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया है. तमन्ना के कोच प्रवीण कुमार ने बताया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. अभिभावकों को अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए.
तमन्ना के पिताजी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक प्राप्त करके अपने गांव दुबलधन, अपने क्षेत्र व उसने प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं अपने प्रशिक्षक रमेश कुमार, प्रवीण कुमार व अपने माता-पिता को दिया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार