चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है. भाजपा सबसे पहले प्रदेश के सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है जिसकी शुरूआत मंगलवार से होगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 30 जनवरी को अंबाला लोकसभा सीट पर चुनाव कार्यालय खोलने जा रहे हैं. अंबाला लोकसभा सीट भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां के सांसद रतनलाल कटारिया का करीब छह माह पहले निधन हो चुका है. इस सीट पर मध्यावधि चुनाव होना प्रस्तावित था, लेकिन आम चुनाव में अधिक समय नहीं रहने की वजह से अंबाला लोकसभा सीट पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव नहीं कराया.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. भाजपा इन सीटों पर अपनी जीत कायम रखने के लिए न केवल अलग-अलग रणनीति तैयार कर रही है, बल्कि दूसरे दलों में सेंधमारी करते हुए ऐसे नेताओं को भी पार्टी में शामिल किया जा रहा है, जो भाजपा की जीत में सहायक साबित हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को भी कुछ चुनाव कार्यालय खोले जा सकते हैं. अंबाला में भाजपा का संसदीय क्षेत्र का कार्यालय खोलने के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गृह मंत्री अनिल विज और पार्टी की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया भी होंगे. कुरूक्षेत्र में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी, फरीदाबाद में हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब देब संसदीय क्षेत्रों के चुनाव कार्यालयों की शुरुआत करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हरियाणा इकाई की बैठक के हर लोकसभा क्षेत्र में आफिस खोलने का फैसला लिया गया था. इन कार्यालयों में ही पार्टी संबंधी चुनाव गतिविधियों को संचालित किया जाएगा. इससे पहले भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर कई समितियों की घोषणा कर चुकी है. सोमवार को रोहतक में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की पहली राज्य स्तरीय बैठक भी होने वाली है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब शामिल रहेंगे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार