जींद: आम आदमी पार्टी (आआपा) की बदलाव रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के बड़े नेता पहुंचेंगे. इससे पहले जींद शहर और जुलाना में एसवाईएल हरियाणा का गद्दार केजरीवाल लिखे पोस्टर शहर में लग गए हैं. यह पोस्टर किसने लगाए, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
शनिवार को सुबह लोग सड़कों पर निकले तो रानी तालाब, गोहाना रोड, राजकीय कॉलेज की दीवारों पर बड़े पोस्टर चिपके दिखे. इन पोस्टरों पर लिखा है कि एसवाईएल हरियाणा का गद्दार और इसके साथ नीचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम और उनकी फोटो लगायी गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले रोहतक में भी इसी तरह के पोस्टर उनकी रैली से पहले लगाए गए थे और अब जींद में 28 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम में होने वाली रैली से पहले ये पोस्टर लगाए गए हैं.
लोगों ने जब इन पोस्टरों को देखा तो इसकी फोटो खींचकर वायरल कर दी. अब सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सब सामान्य था मगर शुक्रवार रात को ही ये पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार