किंग्स्टन: क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई)और वेस्ट इंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) ने शुक्रवार को वींडिज क्रिकेट के भीतर लैंगिक वेतन समानता को बढ़ावा देने के अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एक नए चार साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
सीडब्ल्यूआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “एमओयू 1 अक्टूबर 2027 तक सभी वेस्टइंडीज क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मैच फीस, अंतरराष्ट्रीय कप्तान के भत्ते, अंतरराष्ट्रीय टीम पुरस्कार राशि और क्षेत्रीय व्यक्तिगत पुरस्कार राशि में समानता हासिल करने की योजना की रूपरेखा तैयार करता है.”
बयान में आगे कहा गया, “यह रणनीतिक पहल अधिक न्यायसंगत खेल मैदान बनाने और ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए सीडब्ल्यूआई के समर्पण का एक प्रमाण है जहां प्रतिभा को महत्व दिया जाता है. “
बता दें कि पिछले साल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरुष और महिला टीमों के लिए आईसीसी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि समानता की घोषणा की थी, और वेस्टइंडीज भी इसका अनुसरण करते हुए लैंगिक वेतन निष्पक्षता हासिल करने में अन्य क्रिकेट बोर्डों में शामिल हो गया.
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में लिंगों के बीच वेतन समानता के लिए कदम उठाया है और अब सीडब्ल्यूआई आने वाले वर्षों में अपने सभी क्रिकेटरों के लिए लिंग वेतन समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होकर ऐसा ही करना चाह रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए ये समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष, किशोर शैलो ने इस घोषणा को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्षण और भविष्य में वेतन निष्पक्षता प्राप्त करने की दिशा में सभी हितधारकों के लिए एक बड़ा कदम बताया.
शैलो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है. जैसे-जैसे हम मुआव जे के ढांचे में सुधार करते हैं और प्रदर्शन ग्रेडिंग को संरेखित करते हैं, हम एक अधिक समावेशी और प्रगतिशील क्रिकेट ढांचा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. यह कदम लैंगिक समानता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और वेस्टइंडीज क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों का अतुलनीय योगदान को स्वीकार करता है.”
साभार: हिन्दुस्थान समाचार