अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में विधि-विधान से अनुष्ठान की सभी क्रियाएं पूरी की. रामलला के गर्भग्रह में का विराजमान होने के साथ लोगों का सदियों का इंतजार खत्म हो गया है. जिसके बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें रामलला के सर पर स्वर्ण मुकुट, गले में हीरे मोती का हार, कानों में कुंडल, हाथ में सोने का धनुष-बाण और शरीर पर पीली धोती है. ये मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने शालीग्राम शिला से बनाई है, जो काले रंग का पत्थर है. शास्त्रों के अनुसार शालीग्राम पत्थर को भगवान विष्णु का रुप माना गया है चूंकि भगवान राम को विष्णु भगवान का सांतवा अवतार माना गया है इसलिए इस पत्थर का इस्तेमाल मूर्ति बनाने में किया गया है. रामलाल की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है और वजन करीब 200 किलो है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!”
मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजनीति से लेकर सामाजिक, औद्योगिक, खेल जगत समेत फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्तियां यहां पहुंची हैं. सोनू निगम और शंकर महादेवन की भजन प्रस्तुति पर लोग झूम रहे हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार