सिरसा: सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने रविवार दोपहर बाद हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में सिरसा विधानसभा क्षेत्र की 18 गोशालाओं के संचालकों को 70 लाख अनुदान राशि के चेक प्रदान किए.
उन्होंने कहा कि नववर्ष पर मुख्यमंत्री ने गोशालाओं को एक प्रकार से तोहफा दिया है. उन्होंने और गोबिंद कांडा ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया. इस मौके मौजूद गो भक्तों को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि नववर्ष पर चंडीगढ़ में जब ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिले तो उन्होंने कहा कि नववर्ष पर सबसे पहला काम उन्होंने प्रदेश की गोशालाओं के अनुदान राशिके चेक काटकर किया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें सिरसा विधानसभा और ऐलनाबाद के चेक प्रदान किए थे. सिरसा के चेक आज प्रदान कर दिए गए है और ऐलनाबाद के चेको का वितरण गोबिंद कांडा द्वारा 23 जनवरी को किया जाएगा. उन्होंने और गोबिंद कांडा ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार