न्यूयॉर्क: इस समय सारी दुनिया राममय है. अमेरिका में रामनाम की धूम है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर को भारतीय प्रवासियों ने रोशन किया है. भारत के अयोध्याधाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उत्सव मनाया जा रहा है. टाइम्स स्क्वायर के आसपास लोग केसरिया और तिरंगा ध्वज फहरा खुशी मना रहे हैं.
इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कैलिफोर्निया के बे एरिया को 1,100 से अधिक लोगों ने राममय कर दिया. भगवान श्रीराम के मंदिर के चित्र वाले भगवा झंडों के विशाल कार रैली निकाली. इस रैली का आयोजन बे एरिया के छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने किया. कार रैली सनीवेल से वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन, गोल्डन गेट तक निकाली गई. इसके अलावा शनिवार शाम को भव्य ‘टेस्ला कार लाइट शो’ का आयोजन किया गया. विशाल राम रथ के साथ निकाली गई इस रैली ने लगभग 100 मील की दूरी तय की. रैली आयोजक रोहित शर्मा, दीप्ति महाजन और दीपक बजाज ने सभी को बधाई दी है.
.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार