जींद: जींद में जिला परिषद के वार्ड 20 से पार्षद प्रतिनिधि जसमेर रजाना के घर के बाहर तीन युवकों ने फायर किया और फिर एक गाड़ी को आग लगा दी. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी शिकायत में गांव रजाना निवासी जसमेर ने बताया कि पिछली योजना में वह गांव का सरपंच था और अब वह जिला पार्षद प्रतिनिधि है. उनकी पत्नी जिला परिषद के वार्ड 20 से पार्षद है. शुक्रवार रात को एक बजे के करीब उसे दरवाजा खटखटाए जाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर वह उठा। वह बाहर की तरफ आ रहा था कि तभी गोली चलने की आवाज आई. इस पर उसने दरवाजा नहीं खोला और ऊपर छत की खिड़की से नीचे देखा तो गांव के ही अनिल और जगदीश तथा एक अन्य युवक उसे गालियां दे रहे थे.
तीसरे युवक ने अपना मुंह ढांप रखा था, इसलिए वह उसे पहचान नहीं पाया. उनके पास हथियार थे, इसलिए वह घर से बाहर नहीं निकला. इस पर तीनों आरोपितों ने घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. गाड़ी में आग लगते देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के घरों से लोग निकले तो आरोपित वहां से फरार हो गए। लोगों ने मिलकर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 70 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ी जल चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जसमेर ने बताया कि 16 जनवरी को भी जगदीश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
जसमेर ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी आरोपित अनिल ने उसकी मां को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की थी और पिता के साथ गाली-गलौज किया था, लेकिन उस दौरान आपसी भाइचारे द्वारा समझौता करवा दिया गया था. अब उसे आरोपितों से जान का खतरा बना हुआ है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अनिल और जगदीश को नामजद करके एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार