पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अभिनेत्री सना जावेद के साथ दूसरी शादी कर ली है. कुछ समय से शोएब की सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें भी सामने आ रही थी.पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद भी तलाकशुदा है . सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी लेकिन इन दोनों के बीच कुछ ठीक ना चलने की वजह से जल्द ही दोनों का तलाक भी हो गया.
सना जावेद कई पाकिस्तानी टीवी शो में काम कर चुकी हैं. 28 साल की सना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.कई शो में से ऐ मुश्त-ए-खाक डंक जैसे कई फेमस शो में सना काम कर चुकी हैं.
बीते बुधवार को सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने कुछ भी ठीक से चुने जाने की बात कही थी. सानिया ने लिखा था, ‘शादी कठिन है तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’.