सोनीपत: उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अभी चार दिन शेष हैं. यह मुद्दा पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति का सुन्दर वातावरण बनाए हुए हैं. इसी बीच सोनीपत में श्री राम को काल्पनिक बताने वाले और माता कौशल्या पर आपत्तिजनक शब्द कहने वाले एक युवक के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के कबीरपुर के रहने वाले नरेश के खिलाफ गौ सेवक ने शिकायत दी थी और और शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक विडियों वायरल हुआ था. इसी के आधार पर पुलिस को शिकायत दी गई कि राम भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है. पुलिस ने युवक के वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
वीडियो में नरेश श्री राम को काल्पनिक बता रहे हैं और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. वीडियो में नरेश अपने साथी से कह रहा है कि श्री राम का अस्तित्व काल्पनिक है. वह श्री राम की माता को लेकर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गौ सेवक मनजीत ने इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस में दी. सोनीपत सदर थाना पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत नरेश और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पुलिस इस वीडियो के आधार पर अब कार्रवाई कर रही है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार