फतेहाबाद: हरियाणा एमच्योर रेसलिंग एसोसिएशन के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष व फतेहाबाद रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि प्रदेश में कुश्ती खेल से जुड़े प्रदेश से लेकर नेशनल स्तर के सभी पहलवानों का बीमा एसोसिएशन द्वारा करवाया जाएगा ताकि अभ्यास करते समय या खेलते समय खिलाड़ियों के होने की स्थिति में उन्हें मानसिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े.
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का बीमा करवाने के लिए प्रदेश व जिलों को मिलाकर एक तालमेल कमेटी का गठन किया जाएगा. टोहाना व भूना में अलग-अलग खेल कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे सेलपाड़ ने कहा कि पहलवानों को दुर्घटनाओं, खराब प्रशिक्षण तकनिकों, अनुचित उपकरणों के उपयोग, कंडीशनिंग की कमी, अपर्याप्त वार्म-अप और स्ट्रेचिंग के कारण लगने वाली चोटों को भी इस इंश्यारेंस पॉलिसी में शामिल करने का प्रावधान करने की तैयारी है, जिससे कि कोच एवं खिलाड़ी खेल के दौरान लगने वाली चोट के डर व तनाव से उभर सके.
नरेश सेलपाड़ के कहा कि अध्यक्ष रोहताश सिंह नांदल व महासचिव बिजेन्द्र सिंह लोहान की अगुवाई वाली हरियाणा एमेच्योर रेसलिंग एसोसिएशन को खेल मंत्रालय व भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेट से मान्यता है, ऐसे में खिलाडिय़ों को किसी भी भ्रम या गलतफहमी को मन से मिटा कर कुश्ती खेल की तैयारी करनी चाहिए. इससे पहले उन्होंने प्रदेश के सभी अखाड़ों एवं खेल एकेडमी से जुड़े पहलवानों को इस ओलम्पिक वर्ष-2024 में होने सभी स्टेट एवं नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं से जुडऩे का आह्वान भी किया है.
उन्होंने कहा कि इस फरवरी माह से लेकर प्रत्येक वर्ष जिला, स्टेट एवं नेशनल लेवल पर ओपन चैम्पियनशिप व दूसरे प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का वर्ष भर आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी पहलवानों से पासपोर्ट एवं स्टेट चैम्पियनशिप के लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज तैयार करवाने की प्रक्रिया को गति देने की बात भी कही.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार