झज्जर: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रधान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आन्दोलन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है. गुरुवार को बहादुरगढ़ में एक कांग्रेस नेता के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद भी बृजभूषण का आदमी संजय सिंह खेल मंत्रालय को काम नहीं करने दे रहा.
दरअसल साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती संघ और तदर्थ समिति द्वारा आयोजित नेशनल प्रतियोगिता को लेकर बोल रही थीं. साक्षी ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी है और वो कुश्ती के लिए ही अब काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बृजभूषण का संबंधी या कोई आदमी फेडरेशन में नहीं होना चाहिए.
हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच के राजनीतिक आरोपों पर साक्षी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी वह राजनीति में आने के बारे में या फिर आगे वो क्या करेंगी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कुश्ती के लिए ही काम कर रही हैं.
साक्षी मलिक ने पहलवानों से खेल मंत्रालय द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा है. दरअसल पहलवान भी असमंजस में हैं कि वो किस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लें. भारतीय कुश्ती संघ या फिर तदर्थ समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में साक्षी मलिक एक मकर संक्रांति समारोह में शिरकत करने बहादुरगढ़ आई थी. जहां उनका नोटों की माला से स्वागत किया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार