चंडीगढ़: हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी ने आमजन को स्वस्थ रखने के लिए नई पहल की है. जिलों में डेंटल व फिजियोथेरेपी केंद्र खोले जाएंगे. राज्य मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जिला सचिवों को पत्र लिखकर डेंटल व फिजियोथैरेपी केंद्र खोलने बारे सूचना मांगी गई है.
हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेशभर में डेंटल एवं फिजियोथैरेपी केंद्र खोलने का खाका तैयार कर लिया गया है. जिला सचिवों को पत्र लिखकर उनसे कार्यालय में उचित जगह की जानकारी मांगी गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआती चरण में चार से पांच जिलों में डेंटल एवं फिजियोथैरेपी केंद्र खोले जाएंगे.
अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी ने नए साल में जनसेवा के युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियां को बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रदेश भर के सभी 40 विश्वविद्यालयों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा चुका है, वहीं नौवीं से 12वीं कक्षा तक जूनियर रेडक्रॉस के जरिए स्कूली बच्चों को जोड़ा जाएगा. रेडक्रॉस की ओर से 60 हजार युवाओं को सीआरपी की ट्रेनिंग दी चुकी हैं. वहीं, आपदा के समय में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए आपदा मित्र भी तैयार किए जा रहे हैं.
मुकेश अग्रवाल ने बताया कि डेंटल एवं फिजियोथैरेपी केंद्र के संचालन का खर्चा राज्य मुख्यालय वहन करेगा. केंद्र खोलने का उद्देश्य जनसेवा है. लिहाजा केंद्रों में पहुंचने वाले लोगों से न्यूनतम इलाज राशि ली जाएगी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार