नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए. केजरीवाल का कहना है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले जेल भेजने की साजिश रच रही है.
ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज पेश होने के लिए नोटिस भेजा था. सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का लिखित में जवाब दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है. यह नोटिस भाजपा के दबाव में भेजा गया है. उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है. इसलिए वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को ईडी ने पेश होने के लिए पहले 02 नवंबर और 21 दिसंबर, 2023 और 03 जनवरी तथा आज (18 जनवरी) को पेश होने के लिए नोटिस दिया था। केजरीवाल का कहना है कि ये सभी नोटिस गैरकानूनी हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार