आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर ने फैसला तब लिया है जब लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं वहीं दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी बेहद नजदीक हैं ऐसे में अशोक तंवर का इस्तीफा देना पार्टी के लिए थोड़ी परेशानी बड़ा सकता है. सूत्रो के अनुसार अशोक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में थे. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार