गुरुग्राम: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. इन दोनों में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बनने की होड़ लगी है. केजरीवाल के कट्टर ईमानदारी पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे हाथी के दांत दिखाने के और तथा खाने और होते हैं, केजरीवाल भी इसी कहावत को चरितार्थ करते हैं. वे बात कट्टर ईमानदार होने की करते हैं, लेकिन केजरीवाल के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. श्री सैनी ने कांग्रेस को बिखरी हुई पार्टी बताया। वे बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पूर्व सीएम हुड्डा पर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है. अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो कार्रवाई तो होगी ही होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में नौकरियों में जमकर भ्रष्टाचार होता था. प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति करती रही है. 55 सालों में महिलाओं को कोई अधिकार कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन बिल लाकर महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको अधिकार दिया है. अब महिलाएं देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा सकेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुफ्त की रेवडिय़ां बांट रही है. जनता को प्रलोभन के जाल में फंसाने के मंसूबों से प्रदेश के स्ट्रक्चर को धराशायी करने में कांग्रेस जुटी है. कांग्रेस का काम सिर्फ दुष्प्रचार करना ही रह गया है. किसानों की खराब हालत कांग्रेस ने की. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस ने डस्टबीन में डाल दी और रिपोर्ट को लागू नहीं किया, जबकि खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा आयोग के चेयरमैन थे.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई. मोदी सरकार में देश और प्रदेश के किसान स्मृद्धि की और बढ़े हैं. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस बिखर चुकी है. जिस तरह से दो धाराएं आपस में नहीं मिलती वही हालत कांग्रेस की है. राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली तो चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि राहुल को अपने पूर्वजों की तरफ देखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से भारत को कमजोर करने का काम किया है. राहुल की न्याय यात्रा पर पूछे गए सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि इस यात्रा के बाद कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार