नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज कोहराम मचा हुआ नजर आ रहा है. शुरुआती घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार की शुरुआत जबरदस्त कमजोरी के साथ हुई थी. हालांकि बाजार खुलने के बाद लिवालों ने कुछ देर तक खरीदारी करके दोनों सूचकांक को सपोर्ट करने की कोशिश भी की. लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक है कि शेयर बाजार लगातार लाल निशान में बना हुआ है.
पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.16 प्रतिशत और निफ्टी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस, लार्सन ऐंड टुब्रो, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक्नोलॉजी और कोल इंडिया के शेयर 1.13 प्रतिशत से लेकर 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर 5.82 प्रतिशत से लेकर 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,029 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 750 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,279 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 1,129.84 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 71,998.93 अंक के स्तर पर खुला.
कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण थोड़ी देर के लिए ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 500 अंक उछल कर 72,484.80 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का जोरदार दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 1,371.23 अंक टूट कर 71,757.54 अंक के स्तर पर पहुंच गया. इस बड़ी गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 850.07 अंक की कमजोरी के साथ 72,278.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 385.05 अंक टूट कर 21,647.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 200 अंक उछल कर 21,851.50 अंक तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनते ही ये सूचकांक 395.35 अंक लुढ़क कर 21,636.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा ऊपर जाकर कारोबार करने लगा. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 252.20 अंक की कमजोरी के साथ 21,780.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 2,282.12 अंक यानी 3.16 प्रतिशत टूट कर 70,846.65 अंक के स्तर पर था. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 377.35 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,654.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत फिसल कर 22,032.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार