जींद: गांव पालवां पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का मंगलवार को स्वागत ग्रामीणों ने किया. वे यहां कर्मपाल श्योकंद के आवास पर पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को भी सुना.
इस दौरान पत्रकार वार्ता में इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. खड़के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष है तो उन्होंने (इंडिया गठबंधन) सोच समझ कर ही फैसला लिया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा जेजेपी, भाजपा गठबंधन टूटने को लेकर बीरेंद्र सिंह द्वारा तारीख पर तारीख दिए जाने के सवाल बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उसको पता नहीं ना तारीख पर तारीख का मतलब ये होता है कि बिल्कुल कंडम लिस्ट में जाएगा, अभी तो कंडम लिस्ट बाकी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने फिर दोहराते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे. आज मैं लिख कर देता हॅूं. हम तो कहते है कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़े पता तो लगे कि चार साल उसने हलके में क्या किया है. ये लोग सियासत में ढूंढते है कहां इनको ऐसा हलका मिले जहां ये लोगों को फिर चमका दे सकें. बीरेंद्र सिंह समर्थकों को भाजपा में सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया में अलग तरह की चर्चा होती है तो वहीं कोई कार्यकर्ता कहता है ठीक है कोई कहता है ठीक नहीं है, लेकिन मैं ये कहता हॅूं कि चुनावी साल है, मेरा 52 साल का राजनीति अनुभव है जो भी मैं करूंगा ठीक करूंगा.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार