चंडीगढ़: हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए ‘हरियाणा फार्मर प्रोडूसर्स आर्गेनाइजेशन’ पॉलिसी का गठन किया जा रहा है.
बराला ने यह जानकारी मंगलवार को हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण में ‘हरियाणा फार्मर प्रोडूसर्स आर्गेनाइजेशन’ पॉलिसी को लेकर एक बड़े एफ़पीओ ‘नॉर्दर्न फार्मर मेगा एफ़पीओ’ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी. ‘नॉर्दर्न फार्मर मेगा एफ़पीओ’ से 43 अन्य एफपीओ जुड़े हुए हैं, जिनमें करीब 1200 किसान सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं.
करीब 10 करोड़ रुपये के वार्षिक टर्नओवर वाले इस मेगा एफ़पीओ ने सुभाष बराला, जो ‘हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण’ की कार्यकारी समिति के चेयरमैन भी हैं, को विश्वास दिलाया कि वो सरकार को ‘हरियाणा फार्मर प्रोडूसर्स आर्गेनाइजेशन’ पॉलिसी के गठन में सहयोग करेगा. उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात में भी रुचि दिखाई.
बराला ने ‘नॉर्दर्न फार्मर मेगा एफ़पीओ’ को बताया कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त हों. उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की जरूरत के अनुसार गठित की जाने वाली ‘हरियाणा फार्मर प्रोडूसर्स आर्गेनाइजेशन’ पॉलिसी के नियम एवं शर्तों को सरल किया जाएगा.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार