Cyber police station registered a case
झज्जर: बहादुरगढ़ निवासी एक युवक ने पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में 15 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी गई है. झज्जर साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगी की यह वारदात शहर के कुबेर एन्क्लेव निवासी पवन के साथ हुई.
पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का लिंक आया था. उस लिंक पर क्लिक किया तो नामी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से मिलती जुलती एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया गया. इन दौरान एक यूजर आईडी देते हुए मुझे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया. इसके बाद एक वेबसाइट का लिंक देते हुए 20 रिव्यू करने के लिए कहा गया. वह टास्क पूरा होते ही मेरे खाते में एक हजार रुपये दिए गए फिर मुझसे 10 हजार रुपये जमा कराए तो प्रॉफिट के साथ खाते में 16 हजार रुपये आ गए. इस तरह से उन शातिरों पर मेरा विश्वास जम गया. उन लोगों ने कहा कि आपको हर रोज ऐसे ही करना है, बदले में प्रतिदिन 6 हजार का फायदा मिलेगा. अगले दिन ऐसा किया तो मेरा अकाउंट माइनस में चला गया. इस बारे में उनसे बात की तो बोले कि आपको माइनस अमाउंट भरना होगा, तभी टास्क मिल पाएंगे. इस तरह से उसने अलग-अलग खातों से 15 लाख 10 हजार 753 रुपये जमा करा दिए.
जिसके बाद खाते में 23 लाख रुपये दर्शाए गए. जब इस राशि को अपने बैंक में जमा कराने के लिए शातिरों से कहा तो वे बोले कि इस अमाउंट को लेने के लिए आपको 11 लाख रुपये और जमा कराने होंगे. इसके बाद उसे शातिरों के मंसूबों का पता चला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इसके बाद वह जब वेबसाइट संबंधित कंपनी के ऑफिस में गए तो फ्रॉड की पुष्टि हो गई। बता दें कि बीते कुछ समय में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की वारदात बढ़ी हैं. ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग पार्ट टाइम जॉब अथवा प्रॉफिट के मोह में ठगी का शिकार हुए हैं. बहादुरगढ़ में ऐसी कई वारदात हुई हैं. अधिकांश अनसुलझी हैं उधर, साइबर थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार