सोनीपत: इटानगर में आयोजित नेशनल यूथ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के आदित्य ने 96 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया.आदित्य का चयन तमिलनाडू में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेमस के लिए हुआ है.प्रताप विद्यालय की छात्रा तमन्ना का चयन भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है.
गुरुवार को दोनों खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच यशबीर व सुमित दहिया ने स्वागत किया.सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया.
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया दोनों खिलाड़ी पहले भी पदक प्राप्त किये हैं.दोनों ही खिलाड़ियों से खेलो इंडिया यूथ गेमस में भी पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है.खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया, जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं.
साभार-हिन्दुस्थान समाचार