पिछले कुछ समय से कई जगह लगातार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. गुरुवार अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रह. इस भूकंप का असर पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा गया.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की गहराई 201 किमी नीचे थी.इस तरह के भूकंप के चलते लोगों में डर का माहौल है. हांलाकि अब तक कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.लेकिन कई इमारतों में दरारें आ गई है.
पिछले साल अफगानिस्तान में आए भूकंप के कारण 2000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी हजारों लोग घायल हुए थे.दरअसल हाल ही में जापान में 7 रिक्टेयर की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई थी.अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटकों का असर दिल्ली एनसीआर समेत पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा में भी महसूस किया गए.