रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने राम मंदिर के अभिषेक समारोह निमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर खास अपील की है.22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अरुण गोविल को भी निमंत्रण दिया गया है जिन्होंने दीपिका चिखलिया के साथ राम की भूमिका निभाई है.
दीपिका ने अयोध्या मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें निमंत्रण मिलेगा. हांलाकि दीपिका ने 22 जनवरी वो किस लुक में रहने वाली हैं इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ भगवान राम की मूर्ति मंदिर में न रखें. उन्होंने कहा कि मैं अपील करती हूं कि भगवान रामजी को अकेला मत रखिए. मुझे ही नही बल्कि सभी महिलाओं को खुशी होगी अगर रामजी के साथ मां सीता को भी रखा जाए. हांलाकि बाद में उन्हें पता चला कि राम लक्ष्मण और सीता अलग-अलग हैं.